ETV Bharat / state

बेगूसराय में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

जिले में शराब तस्करों के खिलाफ एक्साइज विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की है, कार्रवाई में आबकारी विभाग ने 61 कार्टन शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है.

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:58 PM IST

अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद



बेगूसराय: पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात पात की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु में एक्साइज विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की है. शराब तस्करों के खिलाफ सोमवार को आबकारी विभाग ने एक अर्द्धनिर्मित मकान के तहखाने से 61 कार्टून शराब बरामद किया है.

भारी मात्रा में शराब बरामद तीन गिरफ्तार, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
शराब निर्मित मकान के तहखाने में छुपा कर रखी गई थी, मामले में पास के ही एक मुर्गा दुकान से संदेह के हालात में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. इस संबंध में विभाग मकान मालिक गंगाधर साव उर्फ गंगो साव के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.
three arrested with large amount of liquor, excise department action
भारी मात्रा में शराब बरामद , आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

मद्य निषेध निरीक्षक ने बताया
मद्य निषेध निरीक्षक शंकर कुमार सिंह ने बताया विभाग को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु के एक मकान में अवैध शराब की बड़ी खेप तस्करी द्वारा लाई गई है. सूचना पर विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए छापामार कार्रवाई की, मौके पर छापे में विभाग ने 61 कार्टून शराब बरामद करने के साथ पास के मुर्गे की दुकान से तीन संदिग्ध तस्कर आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है. विभाग मकान मालिक गंगाधर साव उर्फ गंगो साव के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

Prohibition inspector giving information about the incident
मद्य निषेध निरीक्षक घटना की जानकारी देते हुए



बेगूसराय: पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात पात की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु में एक्साइज विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की है. शराब तस्करों के खिलाफ सोमवार को आबकारी विभाग ने एक अर्द्धनिर्मित मकान के तहखाने से 61 कार्टून शराब बरामद किया है.

भारी मात्रा में शराब बरामद तीन गिरफ्तार, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
शराब निर्मित मकान के तहखाने में छुपा कर रखी गई थी, मामले में पास के ही एक मुर्गा दुकान से संदेह के हालात में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. इस संबंध में विभाग मकान मालिक गंगाधर साव उर्फ गंगो साव के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.
three arrested with large amount of liquor, excise department action
भारी मात्रा में शराब बरामद , आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

मद्य निषेध निरीक्षक ने बताया
मद्य निषेध निरीक्षक शंकर कुमार सिंह ने बताया विभाग को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु के एक मकान में अवैध शराब की बड़ी खेप तस्करी द्वारा लाई गई है. सूचना पर विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए छापामार कार्रवाई की, मौके पर छापे में विभाग ने 61 कार्टून शराब बरामद करने के साथ पास के मुर्गे की दुकान से तीन संदिग्ध तस्कर आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है. विभाग मकान मालिक गंगाधर साव उर्फ गंगो साव के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

Prohibition inspector giving information about the incident
मद्य निषेध निरीक्षक घटना की जानकारी देते हुए
Intro:शराब तस्करों खिलाफ आज एक्साइज विभाग में एक बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में एक्साइज विभाग ने 61 कार्टून शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । तस्करों के द्वारा या शराब एक और निर्मित मकान के तहखाने में छुपा कर रखी गई थी। एक्साइज के द्वारा ये कारबाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु में की गई है ।


Body:बेगूसराय में पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात पात की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं । बेगुसराय में शराब तस्करों के खिलाफ सोमबार को एक्साइज विभाग ने एक अर्द्धनिर्मित मकान के तहखाने से 61 कार्टून शराब बरामद किया है । इस मामले में पास के ही एक मुर्गा दुकान पर से संदेह के हालात में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । इस संबंध में विभाग मकान मालिक गंगाधर साव उर्फ गंगो साव के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी ।
बाइट - शंकर कुमार सिंह , निरीक्षक मद्य निषेध


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.