बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में लूट (Loot In Begusarai) मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटकांड मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इस दौरान पुलिस ने अपराधी के पास से लूटी हुई मोबाइल को भी बरामद किया है. बताते चले की तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फाइनेंस कर्मी अंकुश कुमार से 26 नवंबर को हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम
एक अब भी फरारः तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन (Teghra DSP Ravindra Mohan) ने बताया कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब अंकुश कुमार कुरसेला से तेघरा आ रहा था. तभी तेघरा स्टेशन के नीचे पीपल पेड़ के समीप अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से बैग की लूटपाट करने लगा. इस दौरान अपराधियों ने मोबाइल और कुछ रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन के द्वारा एक टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम के द्वारा छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
26 नवंबर की घटनाः डीएसपी ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत अंकुश कुमार के द्वारा एक आवेदन दिया गया था. पीड़ित ने कहा था कि हथियार के बल पर 26 नवंबर को कुछ अपराधियों ने उसका मोबाइल और सामान लूट लिया था. इसी को देखते हुए एक टीम गठित कर इस लूट में जो भी अपराधी शामिल थे उस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार, अभिजीत कुमार और संजीव कुमार के रूप में की गई है जो तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर का रहने वाला है.
" 26 नवंबर को हथियार के बल पर लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास के लूट का मोबाइल बरामद हुआ है. एक अभी तक फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है." -रबिन्द्र मोहन कुमार, डीएसपी, तेघरा