बेगूसराय: जिले में गुरुवार को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमिटी का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कमिटी के सदस्यों ने केक काटकर इस दिन को खास बनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की हुई मौत को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कमिटी काम करेगी.
मृत प्रवासी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
देशभर में गुरुवार को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमिटी अपने स्थापना का तीसरा वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने कांग्रेस भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस दिन को प्रवासी मजदूरों को समर्पित करते हुए कहा कि वे हमेशा प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा करेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए जो कुछ भी किया है वह बहुत कम है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से कोरोना महामारी में मृत प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की.
प्रवासी मजदूरों के साथ है कांग्रेस
कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस की सभी संगठन वैश्विक महामारी में प्रवासी मजदूरों के साथ हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूर साधन के अभाव में भटक रहे हैं, लेकिन सरकार उसके लिये कुछ नहीं कर रही है. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सरकार गरीबों की आवाज को दबाने रही है. कमिटी की ओर से आयोजित स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के सभी विंगो के कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे.