ETV Bharat / state

VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..' - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा (Begusarai Viral Video) है. इसमें दिख रहा है कि ट्रेन में बैठे शख्स एक झपट्टामार को पकड़ लिये. इसी बीच ट्रेन रफ्तार से दौड़ पड़ी. वह बार-बार जान बचाने की गुहार लगाता रहा. ट्रेन का एक यात्री उसे खगड़िया ले चलने की बात कहता दिखा. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

Thief Hanging Outside
Thief Hanging Outside
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 8:51 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चोरी करने की कोशिश में एक चोर की जान चली जाती. दरअसल, चोर ने जैसे ही स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर एक यात्री की मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया. एक अन्य यात्री ने चोर का दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया. इसी बीच ट्रेन स्टेशन से निकल गई और चोर खिड़की से लटक (Thief Hanging Outside Moving Train) गया. करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे इसी तरह लटकाए रखा.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज?

लोगों ने ट्रेन में चोर को पकड़ा : ट्रेन के यात्री पकड़े गए चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमल स्टेशन से खगड़िया ले गए. इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर मिन्नत करता रहा कि ''मेरा हाथ टूट जाएगा.. छोड़ दो.'' चोर की गुहार पर किसी को भी दया नही आयी. यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा. साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया की दूरी 15 किलोमीटर है, यात्री उसे इसी तरह लेकर चले गए.

GRP के हवाले किया गया : यात्री चाहते तो चेन खींचकर ट्रेन को रोक देते, लेकिन चोर को सबक सिखाने के लिए खिड़की पर लटका कर रखे. इस दौरान कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया. ट्रेन खगड़िया स्टेशन पहुंची तो युवक को ट्रेन से लटका देख जीआरपी आ गई. यात्रियों ने चोर को उनके हवाले कर दिया.

''आरोपी चोर का नाम पंकज कुमार है. वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.''- जीआरपी खगड़िया

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चोरी करने की कोशिश में एक चोर की जान चली जाती. दरअसल, चोर ने जैसे ही स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर एक यात्री की मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया. एक अन्य यात्री ने चोर का दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया. इसी बीच ट्रेन स्टेशन से निकल गई और चोर खिड़की से लटक (Thief Hanging Outside Moving Train) गया. करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे इसी तरह लटकाए रखा.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज?

लोगों ने ट्रेन में चोर को पकड़ा : ट्रेन के यात्री पकड़े गए चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमल स्टेशन से खगड़िया ले गए. इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर मिन्नत करता रहा कि ''मेरा हाथ टूट जाएगा.. छोड़ दो.'' चोर की गुहार पर किसी को भी दया नही आयी. यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा. साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया की दूरी 15 किलोमीटर है, यात्री उसे इसी तरह लेकर चले गए.

GRP के हवाले किया गया : यात्री चाहते तो चेन खींचकर ट्रेन को रोक देते, लेकिन चोर को सबक सिखाने के लिए खिड़की पर लटका कर रखे. इस दौरान कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया. ट्रेन खगड़िया स्टेशन पहुंची तो युवक को ट्रेन से लटका देख जीआरपी आ गई. यात्रियों ने चोर को उनके हवाले कर दिया.

''आरोपी चोर का नाम पंकज कुमार है. वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.''- जीआरपी खगड़िया

Last Updated : Sep 15, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.