ETV Bharat / state

महागठबंधन के तनबीर का BJP पर निशाना, गिरिराज को बताया गिद्धराज - lok sabha election 2019

बेगूसराय में महागठबंधन के जिले स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुए तनबीर ने इशारे-इशारे में गिरिराज सिंह को देशद्रोही बता दिया.

गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 7:50 PM IST

बेगूसराय:जैसे-जैसे चुनाव की तारीखेंनजदीक आ रही हैं वैसे वैसे नेताओ की जुबानी जंग तेज हो गई है. बेगूसराय में महागठबंधन के उम्मीदवार तनबीर हसन ने एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है.तनबीर हसन ने गिरिराज सिंह को गिद्धराज की उपाधि दी है. तनबीर हसन ने कहा है कि नवादा के लोगो ने गिद्धराज को छत से फेंक दिया है. अब वो बेगूसराय में शरण लेने आये हैं.

महागठबंधन की बैठक

दरअसल बेगूसराय में महागठबंधन के जिले स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुएतनबीर ने इशारे-इशारे में गिरिराज सिंह को देशद्रोही बता दिया.उन्होंने कन्हैया का नाम लिए बिना कहा कि बेगूसराय में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है.

महागठबंधन की बैठक

गिरिराज पर निशाना
तनबीर हसन ने कहा किगिरिराज सिंह गिद्धहैं.जिसे नवादा के लोगों ने छत से फेंक दिया है.तनबीर ने कहा किकोई व्यक्ति अपने छत पर गिद्ध को देखना पसंद नहीं करता है.उन्होंने कहा किमोदी की सभा में नहीं जाने वाले लोगो को देशद्रोही कहने वाले गिरिराज जब खुद सभा मे नही गए तो देशद्रोही कौन कन्हैया या गिरिराज? उन्होंने कहा कि इसका जवाबबीजेपी को देना चाहिए.

बेगूसराय से गहरा नाता

तनबीर हसन ने कहा कि उनका बेगूसराय से गहरा नाता रहा है.सड़क से लेकर सदन तक उनका रास्ता रहा है. उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को पूरे प्रखंड में महागठबंधन की बैठक एक साथ होगी. जहां कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का प्रयास होगा.उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत होगी और सभी पीछे छूट जाएंगे.

बेगूसराय:जैसे-जैसे चुनाव की तारीखेंनजदीक आ रही हैं वैसे वैसे नेताओ की जुबानी जंग तेज हो गई है. बेगूसराय में महागठबंधन के उम्मीदवार तनबीर हसन ने एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है.तनबीर हसन ने गिरिराज सिंह को गिद्धराज की उपाधि दी है. तनबीर हसन ने कहा है कि नवादा के लोगो ने गिद्धराज को छत से फेंक दिया है. अब वो बेगूसराय में शरण लेने आये हैं.

महागठबंधन की बैठक

दरअसल बेगूसराय में महागठबंधन के जिले स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुएतनबीर ने इशारे-इशारे में गिरिराज सिंह को देशद्रोही बता दिया.उन्होंने कन्हैया का नाम लिए बिना कहा कि बेगूसराय में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है.

महागठबंधन की बैठक

गिरिराज पर निशाना
तनबीर हसन ने कहा किगिरिराज सिंह गिद्धहैं.जिसे नवादा के लोगों ने छत से फेंक दिया है.तनबीर ने कहा किकोई व्यक्ति अपने छत पर गिद्ध को देखना पसंद नहीं करता है.उन्होंने कहा किमोदी की सभा में नहीं जाने वाले लोगो को देशद्रोही कहने वाले गिरिराज जब खुद सभा मे नही गए तो देशद्रोही कौन कन्हैया या गिरिराज? उन्होंने कहा कि इसका जवाबबीजेपी को देना चाहिए.

बेगूसराय से गहरा नाता

तनबीर हसन ने कहा कि उनका बेगूसराय से गहरा नाता रहा है.सड़क से लेकर सदन तक उनका रास्ता रहा है. उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को पूरे प्रखंड में महागठबंधन की बैठक एक साथ होगी. जहां कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का प्रयास होगा.उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत होगी और सभी पीछे छूट जाएंगे.

Intro:बेगूसराय में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेताओ की जुबानी जंग तेज हो गई है । बेगुसराय में महागठबंधन के उम्मीदवार तनबीर हसन ने एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है । तनबीर हसन ने गिरिराज सिंह को गिद्दराज की उपाधि दी है । तनबीर हसन ने कहा है कि नवादा के लोगो ने गिद्धराज को छत से फेक दिया है अब वो बेगुसराय में शरण लेने आये है । इस मौके तनबीर ने इशारे इशारे में गिरिराज सिंह को देशद्रोही करार दिया है । उन्होंने कन्हैया का नाम लिए बिना कहा कि बेगुसराय में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है ।


Body:गिरिराज सिंह गिद्द है , जिसे नवादा के लोगो ने छत से फेक दिया है अब वो बेगुसराय की शरण मे आये है । ये बाते आज बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्याशी तनबीर हसन ने मीडिया से बात करते हुए बाद बयान दिया है ।इस मौके पर तनबीर हसन ने कहा की कोई व्यक्ति अपने छत पर गिद्ध को देखना पसंद नहीं करता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम लोग गिरिराज के बातों पर ध्यान नही देते है । तनवीर हसन ने कहा की नरेन्द्र मोदी की सभा में।नही जाने वाले लोगो को देशद्रोही कहने वाले गिरिराज जब खुद सभा मे नही गए तो देशद्रोही कौन कन्हैया या गिरिराज, जिसका जबाब भाजपा को देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सबको पता है कि गिद्द को कोई अपने छत पर बैठने नही देता है । उन्होंने कहा कि उनका बेगुसराय से गहरा नाता रहा है ।।उन्होंने कहा है सड़क से लेकर सदन तक उनका रास्ता रहा है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज से महागठबंधन अभियान की शूरूआत है । उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को पूरे प्रखंड में महागठबंधन की बैठक एक साथ होगी जहा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत होगी और सभी पीछे छूट जाएंगे।
बाइट- तनबीर हसन - लोकसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी


Conclusion:कूल मिलाकर महागठबंधन की आज की बैठक में महागठबंधन के नेताओ ने जहा एनडीए पर बड़ा हमला बोला वही तनबीर हसन ने गिरिराज सिंह पर बडा हमला बोल कर ये स्पष्ट कर दिया कि वो गिरिराज की बयानबाजी पर चुप बैठने वाले नही ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.