बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की लाश (Woman Dead Body Recovered In Begusarai) मिली है. बखरी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने आक्रोशित होकर ट्रैफिक चौक और एसपी कार्यालय के समक्ष जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढे़ं- Motihari Crime: खेत से मिला नवविवाहिता का शव, दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर हत्या का आरोप
दहेज के लिए हत्या का आरोप: बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरस गांव निवासी दीपक साह की शादी सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र अंतर्गत रतौली गांव निवासी लालो साह की पुत्री के साथ हुई थी. मृतक नवविवाहिता की मां निशा देवी ने बताया कि शादी के बाद ही पति और ससुराल वालों ने उसे दहेज में और पैसे अपने मायके से मांगने को कहा. जब उसने पैसे दे पाने से इंकार किया. तब उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी. उस समय के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले घर से भाग निकले.
परिजनों ने किया सड़क जाम: परिजनों के अनुसार नवविवाहिता की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की फिराक में जुटा हुआ था. उसी समय मायके पक्ष के लोगों को पहुंचता देखकर वहां से सभी आरोपी भाग निकले. महिला की मौत के बाद मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि दूसरी तरफ बखरी थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया. इस घटना में न्याय की मांग करते हुए परिजनों ने एसपी ऑफिस और फिर बाद में ट्रैफिक चौक के पास घंटाभर के लिए जाम कर दिया.
"शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए पैसे मांगने के लिए कहते थे. जब पैसे दे पाने से इंकार कर दिया. तभी उनलोगों ने इसके साथ मारपीट करते हुए निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी''- निशा देवी, मृतक की मां