ETV Bharat / state

जानिए बेगूसराय में सुधा के दुकानदारों ने सड़क पर क्यों बहा दिए सैकड़ों लीटर दूध - ताजा दूध लगातार फटने से रिटेलरों को लगातार नुकसान

बेगूसराय में सुधा डेयरी के रिटेलरों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. सुधा डेयरी की ओर से आपूर्ति हो रहे ताजे दूध के लगातार फटने से रिटेलरों को काफी नुकसान हो रहा था. नाराज दुकानदारों ने आक्रोश में आकर हजारों लीटर दूध को सड़क पर बहा दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सुधा डेयरी के नाराज रिटेलर
सुधा डेयरी के नाराज रिटेलर
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:37 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सुधा डेयरी के नाराज रिटेलरों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन (Sudha Dairy Retailers Protest in Begusarai) किया. इस दौरान ट्रैफिक चौक पर सुधा की ओर से आपूर्ति की गयी हजारों लीटर खराब दूध सड़कों पर बहा दिया. मौके पर रिटेलरों ने बरौनी डेयरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सुधा डेयरी की ओर से आपूर्ति हो रही ताजा दूध लगातार फटने से रिटेलरों को नुकसान हो रहा था. शिकायत के बाद भी दूध न तो कंपनी वापस ले रही थी और न ही पैसे का रिफंड किया जा रहा था.

भी पढ़ें: खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!



रिटेलरों ने इस दौरान बताया कि इसकी समस्या के बारे में जब सुधा डेयरी के प्रबंधन से बात की गई, तो उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. रिटेलरों ने बताया कि जिले में सुधा डेयरी के अधीन तकरीबन डेढ़ सौ दूध विक्रेता काम कर रहे हैं. इन सभी की शिकायत है कि हाल के दिनों में बरौनी डेयरी की ओर से दिया जा रहा दूध खराब था. रिटेलरों ने कहा कि अगर उनके बर्बाद हुए दूध के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बरौनी डेयरी में ताला लगायेंगे.

सुधा डेयरी के नाराज रिटेलर

मौके पर सुधा दूध रिटेलर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 12 जनवरी को दिया गया दूध खराब हो गया. डेयरी प्रबंधन से दूध को बदलने के‌ लिये कहा गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. बताते चलें कि बेगूसराय का बरौनी डेयरी बिहार के प्रसिद्ध डेयरी में से एक है. यहां से बाहर भेजे गए दूध और मिठाई आसपास के कई इलाकों में सप्लाई किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Effect: बक्सर में मुरझाए किसानों के चेहरे, कहा- 'अगर लॉकडाउन लगा तो भुखमरी की कगार पर आ जाएगा परिवार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सुधा डेयरी के नाराज रिटेलरों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन (Sudha Dairy Retailers Protest in Begusarai) किया. इस दौरान ट्रैफिक चौक पर सुधा की ओर से आपूर्ति की गयी हजारों लीटर खराब दूध सड़कों पर बहा दिया. मौके पर रिटेलरों ने बरौनी डेयरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सुधा डेयरी की ओर से आपूर्ति हो रही ताजा दूध लगातार फटने से रिटेलरों को नुकसान हो रहा था. शिकायत के बाद भी दूध न तो कंपनी वापस ले रही थी और न ही पैसे का रिफंड किया जा रहा था.

भी पढ़ें: खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!



रिटेलरों ने इस दौरान बताया कि इसकी समस्या के बारे में जब सुधा डेयरी के प्रबंधन से बात की गई, तो उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. रिटेलरों ने बताया कि जिले में सुधा डेयरी के अधीन तकरीबन डेढ़ सौ दूध विक्रेता काम कर रहे हैं. इन सभी की शिकायत है कि हाल के दिनों में बरौनी डेयरी की ओर से दिया जा रहा दूध खराब था. रिटेलरों ने कहा कि अगर उनके बर्बाद हुए दूध के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बरौनी डेयरी में ताला लगायेंगे.

सुधा डेयरी के नाराज रिटेलर

मौके पर सुधा दूध रिटेलर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 12 जनवरी को दिया गया दूध खराब हो गया. डेयरी प्रबंधन से दूध को बदलने के‌ लिये कहा गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. बताते चलें कि बेगूसराय का बरौनी डेयरी बिहार के प्रसिद्ध डेयरी में से एक है. यहां से बाहर भेजे गए दूध और मिठाई आसपास के कई इलाकों में सप्लाई किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Effect: बक्सर में मुरझाए किसानों के चेहरे, कहा- 'अगर लॉकडाउन लगा तो भुखमरी की कगार पर आ जाएगा परिवार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.