ETV Bharat / state

लॉकडाउन में टेलीविजन के जरिये होगी छात्रों की पढ़ाई, DEO ने दी जानकारी

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:51 AM IST

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दूरदर्शन सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जाएगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए अब हर दिन सुबह 11:00 से 12:00 तक कक्षाएं चलेंगी. इस दौरान 30 मिनट नौवीं और 30 मिनट दसवीं की पढ़ाई होगी.

DEO
DEO

बेगूसराय: लॉकडाउन के कारण भले ही स्कूल नहीं खुले हो, लेकिन नए सत्र में बच्चों का सिलेबस समय पर समाप्त हो. इसके लिए अब सरकारी स्कूल में भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई का नया तरीका शुरू किया जा रहा है. नए सत्र में 9वीं और 10वीं का सिलेबस खत्म करने के लिए अब दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई होगी. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल रामायण और महाभारत की लोकप्रियता और उसमें बच्चों की अभिरुचि को देखते हुए किया गया है.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शुरू किए जा रहे स्मार्ट क्लास की पढ़ाई जो अब तक स्कूलों में टीवी स्क्रीन पर होता था. अब दूरदर्शन के माध्यम से छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए अब हर दिन सुबह 11:00 से 12:00 तक कक्षाएं चलेंगी. इस दौरान 30 मिनट 9वीं और 30 मिनट 10वीं की पढ़ाई होगी. छात्रों को ऑनलाइन ही सभी सब्जेक्ट समझ में आ जाएं इसके लिए सभी सब्जेक्ट को वीडियो के रूप में तैयार किया गया है.

देखें रिपोर्ट

दूरदर्शन पर पढ़ाई के लिए समय-सीमा निर्धारित

  • कक्षा में पहले दिन गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की होगी पढ़ाई
  • तीन महीने तक एक घंटे की कक्षा सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक चलेगी.
  • 20 अप्रैल से दूरदर्शन पर पढ़ाई करेंगे नौवीं और दसवीं के बच्चे
  • विभीन्न कक्षाओं में पढ़ाई के लिए पूरे बिहार में तीन लाख से ज्यादा बच्चों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन
  • बेगूसराय में भी हजारों बच्चों को मिलेगा इसकालाभ

डीएम ने किया फैसले का स्वागत
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा और डीपीओ शिक्षा को पत्र लिखा है. पत्र में दुरदर्शन पर प्रसारित होने वाली शिक्षण व्यवस्था को छात्रों के उपयोग के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई के लिए लॉकडॉन की अवधि में किए जा रहे इस व्यवस्था को काफी कारगर बताया.उन्नयन ऐप पर छात्र पूछ सकेंगे अपना सवालदूरदर्शन पर प्रसारण के साथ-साथ छात्र 4 तरह के ऐप से भी पढ़ाई कर सकेंगे, जिसमें एक उन्नयन ऐप है. इसमें छात्रों को अगर किसी तरह के सवाल का जवाब चाहिए होगा. तो वह यहां से पूछ सकेगें. जिसका इस ऐप से जुड़े एक्सपर्ट जवाब भी देंगे.

बेगूसराय: लॉकडाउन के कारण भले ही स्कूल नहीं खुले हो, लेकिन नए सत्र में बच्चों का सिलेबस समय पर समाप्त हो. इसके लिए अब सरकारी स्कूल में भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई का नया तरीका शुरू किया जा रहा है. नए सत्र में 9वीं और 10वीं का सिलेबस खत्म करने के लिए अब दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई होगी. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल रामायण और महाभारत की लोकप्रियता और उसमें बच्चों की अभिरुचि को देखते हुए किया गया है.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शुरू किए जा रहे स्मार्ट क्लास की पढ़ाई जो अब तक स्कूलों में टीवी स्क्रीन पर होता था. अब दूरदर्शन के माध्यम से छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए अब हर दिन सुबह 11:00 से 12:00 तक कक्षाएं चलेंगी. इस दौरान 30 मिनट 9वीं और 30 मिनट 10वीं की पढ़ाई होगी. छात्रों को ऑनलाइन ही सभी सब्जेक्ट समझ में आ जाएं इसके लिए सभी सब्जेक्ट को वीडियो के रूप में तैयार किया गया है.

देखें रिपोर्ट

दूरदर्शन पर पढ़ाई के लिए समय-सीमा निर्धारित

  • कक्षा में पहले दिन गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की होगी पढ़ाई
  • तीन महीने तक एक घंटे की कक्षा सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक चलेगी.
  • 20 अप्रैल से दूरदर्शन पर पढ़ाई करेंगे नौवीं और दसवीं के बच्चे
  • विभीन्न कक्षाओं में पढ़ाई के लिए पूरे बिहार में तीन लाख से ज्यादा बच्चों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन
  • बेगूसराय में भी हजारों बच्चों को मिलेगा इसकालाभ

डीएम ने किया फैसले का स्वागत
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा और डीपीओ शिक्षा को पत्र लिखा है. पत्र में दुरदर्शन पर प्रसारित होने वाली शिक्षण व्यवस्था को छात्रों के उपयोग के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई के लिए लॉकडॉन की अवधि में किए जा रहे इस व्यवस्था को काफी कारगर बताया.उन्नयन ऐप पर छात्र पूछ सकेंगे अपना सवालदूरदर्शन पर प्रसारण के साथ-साथ छात्र 4 तरह के ऐप से भी पढ़ाई कर सकेंगे, जिसमें एक उन्नयन ऐप है. इसमें छात्रों को अगर किसी तरह के सवाल का जवाब चाहिए होगा. तो वह यहां से पूछ सकेगें. जिसका इस ऐप से जुड़े एक्सपर्ट जवाब भी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.