बेगूसराय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांप नवटोलिया गांव में एक व्यक्ति को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दामाद ने अपने ही ससुर को जहर खिलाकर मार दिया है. घटना में मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख नवटोलिया निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र कारी महतो के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: दहेज लोभियों ने कर दी विवाहिता की हत्या, 3 लोगों पर मुकदमा
2019 में की गई थी शादी
बता दें कि कारी महतो ने अपनी पुत्री रानी कुमारी की शादी 2019 में समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र स्थित तेलनी पुसहो निवासी रामदेव महतो के पुत्र सरोज महतो के साथ की थी. लेकिन शादी के चार-पांच दिन बाद ही लड़की के ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद लड़की वापस अपने मायके आकर रहने लगी. ससुराल वालों ने लड़की को ले जाने से इनकार कर दिया था. जिसे लेकर परिजनों ने पंचायत बैठाई थी.
घर के बाहर शव रखकर फरार
पंचायत में फैसला लिया गया था कि यदि ससुरालजन लड़की को नहीं रखना चाहते है तो दहेज में मिला हुआ सामान और तीन लाख रुपये वापस कर दिया जाए. पंचायत के फैसले के बाद लड़का चार-पांच लोगों के साथ पैसा देने के बहाने ससुराल आया और ससुर को अपने साथ बाजार ले गया. जहां ससुर को जहरीला प्रदार्थ खिलाकर मार डाला. उसके बाद आरोपी दामाद ने अपने ससुर के शव को बाहर रखकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: प्रेमी पर प्रेमिका को जहर देकर मारने का आरोप, थाने में FIR
जांच में जुटी पुलिस
परिजनोंं का आरोप है कि बाजार में किसी चीज मेंं जहर मिलाकर खिलाया गया है. इस घटना की जानकारी परिजनों ने मुफस्सिल थाने को दी. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के माध्यम से आवेदन दिया गया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चले सकेगा कि मौत का क्या कारण है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.