बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लॉकडाउन के पालन और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. वही खोदावंदपुर थाना पुलिस गांव-गांव जाकर गीत गाकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रही है.
दरअसल, पुलिस ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोकगीत की मदद लेनी शुरू की है. खोदावंदपुर थाना के एसआई गोपाल प्रसाद ने खोदावंदपुर बाजार में कोरोना चेन तोड़ने से संबंद्ध लोकगीत गाकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पुलिस मनोरंजन करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की पाठ पढ़ाती दिखी.
'जिंदगी मुश्किल भइल कोरोना'
एसआई गोपाल प्रसाद ने स्वरचित अपने स्वर में लोकगीत गाते हुए कहा कि 'जिंदगी मुश्किल भइल कोरोना महामरिया में,ई तो फैलल बाटे गांववा शहरिया में'. कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि 'सर्दी-खांसी-सांस-फीवर के लक्षण एकर होला, सात दिनों से बारह दिनों में लक्षण एकर दिखेला'. इस तरह से एसआई ने लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील की.
पूरा गाना कुछ इस प्रकार है:-
जिंदगी मुश्किल भईल कोरोना महामरिया में...
जिंदगी मुश्किल भईल कोरोना महामारिया में...
ई त फइलल बाटे गंवआ और शहरिया में...
ई त फइलल बाटे गांवआ और शहरिया में...
सर्दी-खांसी, सांस फुलल एकर लक्षण होइल ह ना...
7 दिन से 12 दिन तक एकर लक्षण दिखी ला...
जान जिंदगी चल गइले महामरिया में...
ई त फइलल बाटे गंवआ और शहरिया में...
सतर्क और सजग रहकर दें कोरोना को मात
मौके पर एसआई गोपाल प्रसाद ने कहा कि लोगों को बिना किसी कार्य के घर से नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने लक्षण सामने आने पर जांच कराने की सलाह भी दी. उन्होंने मौजूदा समय में लोगों से सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करने, बार- बार साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी.