ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर SDM और जनप्रतिनिधियों की बैठक, चुनाव तैयारियों पर हुई चर्चा

बेगूसराय बलिया अनुमंडल कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम और जनप्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई.

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:17 PM IST

Begusarai
बेगूसराय

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम डॉ उत्तम कुमार और एसडीपीओ कुमार वीर धीरेंद्र की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर सुझाव लिया गया.

चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना एक चुनौती है. इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से कड़ी शर्तें रखी गयी हैं. एसडीएम उत्तम कुमार ने कहा कि चुनाव संबंधी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों का गठन किया जा चुका है. सेक्टर अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. बैठक में ईवीएम और सहायक मतदान केंद्र को लेकर भी चर्चा की गई. कोरोना के कारण नामांकन के दौरान सिर्फ दो वाहन की अनुमति है.

नामांकन के दौरान 2 व्यक्ति रहेंगे मौजूद
एसडीएम ने बताया कि नामांकन के दौरान दो व्यक्ति ही निर्वाची अधिकारी के सामने मौजूद रहेंगे. जिनमें प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और समर्थक ही मौजूद रहेंगे. चुनाव कर्मी और मतदाता मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्याशी नामांकन के लिए शपथ पत्र, राशि ऑनलाइन भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया तारीख 9 से 16 तक चलेगी. जिसका समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा. इस मौके पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम सिमरन सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के मनोज कुमार सनोज सरोज, जदयू के दयानंद सिंह, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे.

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम डॉ उत्तम कुमार और एसडीपीओ कुमार वीर धीरेंद्र की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर सुझाव लिया गया.

चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना एक चुनौती है. इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से कड़ी शर्तें रखी गयी हैं. एसडीएम उत्तम कुमार ने कहा कि चुनाव संबंधी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों का गठन किया जा चुका है. सेक्टर अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. बैठक में ईवीएम और सहायक मतदान केंद्र को लेकर भी चर्चा की गई. कोरोना के कारण नामांकन के दौरान सिर्फ दो वाहन की अनुमति है.

नामांकन के दौरान 2 व्यक्ति रहेंगे मौजूद
एसडीएम ने बताया कि नामांकन के दौरान दो व्यक्ति ही निर्वाची अधिकारी के सामने मौजूद रहेंगे. जिनमें प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और समर्थक ही मौजूद रहेंगे. चुनाव कर्मी और मतदाता मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्याशी नामांकन के लिए शपथ पत्र, राशि ऑनलाइन भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया तारीख 9 से 16 तक चलेगी. जिसका समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा. इस मौके पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम सिमरन सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के मनोज कुमार सनोज सरोज, जदयू के दयानंद सिंह, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.