बेगूसरायः एआईएसएफ के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में संकल्प रैली निकाली गयी और संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ ही तमाम दिग्गज शामिल हुए. संकल्प यात्रा जीडी कालेज से मेन मार्केट का भ्रमण करते हुए कर्पूरी स्थान, सराय मस्जिद के रास्ते कालेजियेट हाई स्कूल,विष्णु चौक होते हुए विश्वनाथ नगर पहुंची. जहां संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
संकल्प सभा में पहुंचे कई दिग्गज
संकल्प सभा के दौरान पूर्व विधायक अवधेश राय, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, एआईएसएफ के पूर्व जिला मंत्री रूपक कुमार, एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष निशांत कुमार, एसएफआई के देवदत्त कुमार वर्मा, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, एआईवाईएफ नेता अमोद कुमार सहित विभिन्न लोगों ने सजग के चित्र पर माल्यार्पण किया श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
छात्र आंदोलन को लगा झटका
तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह, बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान और चेरिया बरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि सजग की मृत्यु से छात्र आंदोलन को बहुत बड़ा झटका लगा है. इसे पूरा करने में समय लगेगा. सजग विभिन्न समस्याओं को लेकर आन्दोलन करते थे और उसे अंजाम तक पहुंचाते थे. हम उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं