बेगूसराय: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सीबीआई की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा था कि "वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा". इसपर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary On Deputy CM Tejashwi) ने निशाना साधते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
पढ़ें- नित्यानंद राय पर भड़के तेजस्वी, कहा, ये बिहार है, सब कुछ ठंडा कर दिया जाएगा
बोले सम्राट चौधरी- 'जनता करेगी महागठबंधन को ठंडा': सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर एक लठबंधन सरकार बनाने का काम किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा एक गुंडे की तरह जो बयान दिया जा रहा है कि हम सब को ठंडा कर देंगे, बिहार की जनता 2024 और 2025 के चुनाव में पूरे महागठबंधन को ठंडा करने का काम करेगी.
"नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर लठबंधन सरकार बनाने का प्रयास किया है. लगातार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक गुंडे की तरह बयान दे रहे हैं कि हम सबको ठंडा कर देंगे. 2024 और 25 में बिहार की जनता पूरे महागठबंधन को ठंडा करने का काम करेगी."- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद
'हितों की पूर्ति के लिए जनमत का अपमान': इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जवाब देगी. बिहार की जनता ने इसके लिए जनमत नहीं दिया था और जनमत नहीं देने के बावजूद जो स्थिति उत्पन्न हुई है यह स्पष्ट है कि कुछ लोग अपना हित साधना चाहते हैं. कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है और देश में पूरी तरीके अराजकता की स्थिति उत्पन्न करना चाहता है.
'नीतीश कुमार को पीएम के चेहरे के रूप में नकारा गया': सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नहीं मानते हैं. टीएमसी कह रही है कि हम उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं मानते हैं, आप पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नहीं मानते हैं. इसके बावजूद बिहार के गठबंधन के लोग बिहार के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
सीएम नीतीश के राघोपुर दौरे पर सम्राट चौधरी का हमला: नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान दुमका की घटना की निंदा की. वहीं उन्होंने भाजपा नेता देवेश कुमार के संबंध में कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि राघोपुर का विकास जब लालू यादव तेजस्वी यादव के रहते नहीं हो सका तो लालू यादव प्रधानमंत्री भी बन जाए राघोपुर का विकास नहीं होगा. इसका जवाब लालू यादव और उनके परिवार को देना चाहिए.
पढ़ें- सीएम नीतीश बोले, जेपी आंदोलन के समय से जानते हैं भोला बाबू को, नाव से आए थे यहां सभा करने
क्या कहा था तेजस्वी यादव ने?: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप को लेकर भाजपा पर जोरदार निशाना साधा था. उन्होंने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि "वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा".