बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. लगातार अपराधियों द्वारा क्राइम की कई घटनाओं (Incidents Of Crime) को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना इलाके की है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की है. दो दर्जन राहगीरों से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की है. इस दौरान अपराधियों ने राहगीरों से मारपीट भी की है.
ये भी पढ़ें- गूगल ने दिया खगड़िया के शुभम को 80 लाख का पैकेज
आपको बता दें कि घटना मुफस्सिल थाना के पानगाछी ढाला के पास रविवार की रात की है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने लगभग दो दर्जन राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने लोगों के साथ मारपीट भी की है. बताया जाता है कि बाद में लोगों की भीड़ जमा होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी ने पटनावासाियों को दिखाई नई राह, कोरोना ने बढ़ाया घरों में हरियाली प्रेम
बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र का पानगाछी मटिहानी प्रखंड को जोड़ने वाली एकमात्र महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क पर दिन रात लोगों का आवागमन होता है, फिर भी इस भीड़ भाड़ वाली सड़क पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP