बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पास 8 जून को सीएसपी संचालक (CSP Operator) से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले अज्ञात अपराधियों ने संजीत कुमार राय को गोली मारकर 3 लाख 5 हजार रुपये लूट लिए थे.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: लूट के दौरान सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
लूट का खुलासा
बता दें कि आठ जून को अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी के निर्देश पर डीएसपी राजन सिन्हा और मुफस्सिल थाना प्रभारी राजीव लाल, बीरपुर थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार, रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती, एसआई रंजन कुमार ठाकुर और चीता सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी की गई.
मामले की जांच कर घटना में शामिल एक अपराधी को कांड में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 भवानंद पुर निवासी विश्वास नाथ पासवान का पुत्र जवाहर पासवान उर्फ मुकेन्द्र के रूप में हुई है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पहले भी हो चुकी है लूट
बता दें कि इससे पहले 18 जून को बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर में भी एक सीएसपी संचालक पंकज से एक लाख रुपये की लूट हुई थी. वहीं, 22 मई को बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज में अहले सुबह आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर आभूषण दुकान में लूटपाट की थी. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई भी की थी.