बेगूसराय: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक पीएनबी सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी. अपराधियों ने गोली मारकर 5 लाख 5 हजार रुपये भी लूट लिये. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सलौना स्टेशन के पास की है.
4 अपराधियों ने मारी गोली
घायल अमित पोद्दार बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव में सीएसपी चलाते है. घटना के समय वह बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपए निकाल कर सीएसपी जा रहे थे. घटनास्थल पर पहले से मौजूद 4 अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली अमित के जांघ में लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया.
पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अमित को पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश पासवान अपराधियों की धड़पकड़ के लिये छापेमारी कर रहे है.