बेगूसराय: जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत से नाराज लोगों ने शव के साथ बेगूसराय-राजौरा सड़क को जाम कर हंगामा किया. लोग मुआवजे की मांग को लेकर पहले टायर जलाया फिर सड़क के बांस बल्ले से घेरकर जामकर हंगामा किया.
युवक की मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के अनुसार लोहियानगर ओपी के रेलवे क्रॉसिंग के निकट सीतामढ़ी के रहने वाले झपसी करौरी को कुचल दिया. जिससे की उसकी मैके पर ही मौत हो गई. मृतक अपने परिजनों के साथ बेगूसराय में खानाबदोश की तरह रहा था और घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करता था.
सीएओ ने दिया तत्काल सहयोग
वहीं, सड़क जाम की सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया. सीओ ने तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को गोद में उठा कर घर ले गए.