बेगूसराय: जिले में वाहनों का तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में तेज रफ्तार बाइक ने एक रिक्शा चालक को ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा ढाला स्थित एनएच-31 की है.
सड़क हादसे में रिक्शा चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिनटोली निवासी अयोध्या दास पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह बलिया से ट्रक की सीट लादकर रिक्शा चलाकर कुरहा आ रहा था. इस दौरान बखड्डा ढाला के निकट तेज रफ्तार बाइक ने रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे उसके रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: कटिहारः 2 बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
वहीं, घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं, आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.