बेगूसराय : बेगूसराय जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. अपनी मां की मृत्यु के बाद श्राद्ध भोज ना कर गांव के स्कूल को 10 लाख रुपए दान देने वाले राजकिशोर सिंह को इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
मां की मृत्यु के बाद श्राद्ध भोज करने से किया था इंकार
दरअसल 7 जुलाई को ईटीवी भारत ने जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर मोहनपुर गांव के राज किशोर सिंह की खबर प्रसारित की थी. इसमें दिखाया गया था कि किस तरह सैंकड़ों वर्षो से चली आ रही रूढ़िवादी परंपरा को दरकिनार कर मोहनपुर गांव के राज किशोर सिंह ने अपनी मां की मृत्यु के बाद श्राद्ध भोज करने से इंकार कर दिया. उन्होंने इसके बदले उस विद्यालय को दस लाख रुपए दान में दे दिए जिस विद्यालय में उन्होंने बचपन में पढ़ाई की थी. ईटीवी भारत ने सर्वप्रथम राज किशोर सिंह के इस बेमिसाल कृत्य को खबरों के माध्यम से दिखाया था.
फैसले का दिल से स्वागत कर रहे लोग
समाज में ना सिर्फ राज किशोर सिंह के फैसले का तहे दिल से स्वागत किया जा रहा है, बल्कि कई लोग अब राज किशोर सिंह के रास्ते पर चलने को तैयार हैं. वहीं समाज के प्रबुद्ध लोग ईटीवी भारत के इस मुद्दे को समाज के सामने मिसाल के तौर पर पेश कर समाज में नए बदलाव की मुहिम छेड़ने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.
जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने भी ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए कहा कि राज किशोर सिंह की तरफ से किया गया यह सामाजिक बदलाव का प्रयास काफी प्रशंसनीय है. इस वजह से आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.