बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर मंडल कारा में छापेमारी (Raids In Begusarai Mandal Jail) की गई. अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में हड़कंप मच गया. जेल के अंदर कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
बेगूसराय मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों में एडीएम सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी नीशीत प्रिया और सदर डीएसपी अमित कुमार शामिल थे. जिनके नेतृत्व में पुलिस बलों ने जेल के कई बैरकों की तालाशी ली. जेल के अंदर ये कार्रवाई सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली. जानकारी के मुताबिक जेल के महिला वार्ड समेत सभी वार्डों में 3 घंटे तक सघन तलाशी ली गई. लेकिन इस छापेमारी में जेल के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया (DSP Nishit Priya) ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर मंडल कारा में छापेमारी की गई थी. लेकिन यहां से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा में बेगूसराय पहुंचेंगे. इसको लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क और सजग है.
बता दें कि गुरुवार को खगड़िया, बेगूसराय, सिवान, अररिया और वैशाली सहित बिहार की कई जेलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया था. पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. हांलाकि बेगूसराय जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान पुलिस के हाथ नहीं लगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP