बेगूसराय: जिले में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को छह दिनों तक आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर एसपी अवकाश कुमार ने गांव में झाड़ू लगाकर सफाई की. साथ ही लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया.
अवकाश कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक जिला में एक गांव को गोद लेना है. इसके तहत बेगूसराय में कुशमहौत गांव को चिन्हित किया गया है. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के पहला दिन कुशमहौत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. लोगों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस ने मीराचक गांव को लिया गोद, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
'बच्चों को पढ़ाएंगे पुलिस अधिकारी'
एसपी ने बताया कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद, हेल्थ शिविर के साथ जन शिकायत शिविर का आयोजन किया जाएगा. लोगों को दहेज उन्मूलन, बाल विवाह ,जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति और शराबबंदी को लेकर जागरूक किया जाएगा. वहीं, इस कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारी स्कूली बच्चों को भी पढ़ाएंगे.