बेगूसराय: कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में लगाए गए लॉक डाउन कि वजह से कई मजदूर परिवारों के सामने भूखमरी कि स्थिति उतपन्न हो गई है. वहीं इस दौरान कई लोगों कि तरफ से मानवीय पहल कर इन असहाय लोगों कि मदद की गई है. बेगूसराय में लॉक डाउन के दौरान एक पुलिस अधिकारी की मानवीय संवेदना उस वक्त देखने को मिली जब एक भूखे परिवार को अधिकारी ने खुद के पैसे से राशन उपलब्ध कराकर उस परिवार को भुखमरी से बचाया.
नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर इलाके में तीन मासूम बच्चों सहित पांच लोगों के परिवार में पैसे और संसाधन के अभाव में कई दिनों से दाना-पानी बंद था. ऐसे में नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने इस परिवार को राशन उपलब्ध कराकर मानवीय पहल की है.
तत्काल पहुंचाया राशन
नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा को मंगलवार की शाम टेलीफोन पर यह सूचना मिली कि एक परिवार पैसे के अभाव में भुखमरी के कगार पर है. कई दिनों से इस परिवार में खाना नहीं बना है. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी ने तत्काल खुद के पैसे से राशन का सामान को मंगवाया और पीड़ित परिवार को पहुंचाया. इस नेक काम ने उस परिवार को तत्काल एक बड़ी राहत देने का काम किया है.
घर के मुखिया हैं घर से दूर
बता दें कि इस परिवार में तीन मासूम बच्चे सहित कुल 5 लोग हैं. पैसे और संसाधन के अभाव में कई दिनों से इनके घर खाना नही बना था. लेकिन राशन मिलने से यह परिवार काफी खुश है. बता दें कि इस परिवार का मुखिया शिवचंद्र यादव जमुई एसटीएफ में कार्यरत है. शिवचंद्र लॉक डाउन कि वजह से अपने घर नहीं आ पा रहे हैं. इस बात की सूचना उसने नगर थाना अध्यक्ष को टेलीफोन पर दी. उन्होंने बताया कि उनके घर का राशन-पानी खत्म हो चुका है. जिससे परिवार में भुखमरी की स्थित उत्पन्न हो गई है. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष ने फौरन अपने पैसे से उस परिवार कि मदद की.