बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस को यह कामयाबी रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के पिपरा और महानंद चौक पर वहान चेकिंग के दौरान मिली है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में लूट के पांच घंटे भीतर दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री के साथ कई हथियार बरामद
पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार : इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार (Crime In Begusarai) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह पता चला है कि अपराधी किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने वाले थे. एसपी ने बताया की तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे पर इसके पहले पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए. उन्होंने बताया कि रतनपुर सहायक थाना की पुलिस के द्वारा पिपरा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के ही रहने वाले शम्भू कुमार राय को मौके से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
'महानंदपुर चौक पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो नाबालिग एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए. वाहन चेकिंग अभियान का पिछले साल काफी फायदा मिला है. इसे इस वर्ष और भी सुचारू तरीके से चलाया जायेगा.' - योगेंद्र कुमार, एसपी