बेगूसराय(बखरी) : जिले में जमीन से बेदखल किए जाने और प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने से नाराज होकर एक बुजुर्ग बखरी अनुमंडल मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया. इस भूख हड़ताल के कुछ देर बाद ही 75 वर्षीय बुजुर्ग और उनके दो पुत्रों को बखरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
थक-हारकर सपरिवार भूख हड़ताल पर
इस मामले में पीड़ित मोहम्मद बदरूद्दीन ने बताया कि वह अपनी खरीदी हुई जमीन पर बसे हैं. लेकिन गांव के कुछ दबंग लोग उन्हें बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि बखरी पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाते-लगाते थक-हारकर सोमवार को सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
दबंग लोग कर रहे उन्हें बेदखल करने की कोशिश
वहीं जैसे ही पुलिस-प्रशासन को इस भूख हड़ताल की खबर मिली, बखरी थाना पुलिस ने मो. बदरूद्दीन और उनके दोनों पुत्रों को अनुमंडल मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उक्त जमीन उन्होंने खरीदी है और वहां वर्षों से रह रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने भी उनके पक्ष में फैसला दिया है. इसके बावजूद गांव के कुछ दबंग लोग उन्हें बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं.