बेगूसराय: सफाई कर्मी दिन-रात परिश्रम कर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी की अपील पर नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों के ऊपर फूल बरसाकर सम्मानित किया और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
पूरे देश में कोरोनावायरस के बीच संक्रमण से लड़ रहे योद्धाओं में से एक नगर-निगम के सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सोमवार पूर्व मेयर संजय सिंह के नेतृत्व में उन पर पुष्प वर्षा की. साथ ही सफाई कर्मियों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया गया. इस मौके पर पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि आज हम सब इन्हीं कोरोना योद्धाओं की वजह से अपने घर में सुरक्षित हैं.
कोरोना संक्रमण से लड़ रहे अनेक योद्धाओं के बलबूते ही आज आम जनजीवन अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इन्हीं योद्धाओं की हौसला आफजाई के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिससे इनके मन में भी काम करने की प्रेरणा बनी रहे.