बेगूसरायः कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच लोगों की मदद को लेकर कई तरह के संगठन जिले में सक्रिय है. जो लोगों की मदद पहुंचा रहे हैं. लेकिन एक संगठन ऐसा भी है जो लॉक डाउन के दौरान बच्चों के पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्री के साथ-साथ खेल कूद और मनोरंजन से संबंधित सामग्री का घर-घर वितरण कर रहा है.
लॉक डाउन में गरीबों की मदद कर रहे समाजसेवी
बेगूसराय में लॉक डॉउन में फंसे बच्चों के पढ़ाई और मनोरंजन के लिए भी अब सामाजिक संगठन आगे आये हैं और गरीब बच्चों के बीच कॉपी, कलम , मनोरंजन के लिए लूडो, बैलून और टॉफी का वितरण कर रहे है. लॉक डाउन में अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से राहत सामग्री वितरित की जा रही है. लेकिन स्कूल बंद रहने और स्टेशनरी की दुकान बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए गढ़पुरा नमक सत्याग्रह समिति के लोगों ने स्कूली बच्चों के बीच पढ़ने के लिए कॉपी, कलम और खेलने के लिए लूडो, बैलून और टॉफी का वितरण किया.
बच्चों के बीच किया गया पुस्तकों का वितरण
समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि राशन, साबुन ,मास्क वितरण तो कई संगठनों की ओर से किया जा रहा है. लेकिन गरीब बच्चों को कोई देखने वाला नहीं है. इसलिए उन्होंने अलग-अलग मोहल्ले के 500 बच्चों के बीच पढ़ाई के लिए कॉपी, कलम और घर में बैठे मनोरंजन के लिए लूडो, बैलून और टॉफी का वितरण किया. ताकि इस लॉक डाउन में बच्चे घर में मनोरंजन भी कर सके और पढ़ाई भी कर सके. इसी सोच के साथ 500 बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया है.
500 बच्चों के बीच सामग्री का वितरण
फिलवक्त जो भी हो जहां मानवीय आधार पर कई संगठन घर-घर जाकर लोगों के बीच मास्क, राशन ,सैनिटाइजर आदि का वितरण कर रहे हैं. वहीं, एक संगठन ऐसा भी है जो बच्चों के लिए काम कर रहा है. इनका जज्बा काबिले तारीफ है.