बेगूसराय: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया में मोटरसाइकिल लूट मामले में एक आरोपी और उनके तीन अन्य परिजनों की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा और घंटों एसएच 55 को सड़क जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस निर्दोष को गिरफ्तार कर बेवजह फंसा रही है.
ये भी पढ़ें- 9वीं क्लास की छात्रा का शव झाड़ी से बरामद, 2 दिनों से थी लापता
पुलिस ने की गिरफ्तारी
बता दें कि बेगूसराय के निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के डगमगा पुल के पास तीन अपराधियों ने पिछ्ले दिनों एक बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसी सिलसिले में निमाचांदपुरा थाना और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले धीरज साह को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों ने जताया विरोध
इस मामले में पुलिस ने घर में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने आए तीन अन्य रिश्तदारों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, जिसके विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा मचाया. लोगों का आरोप था कि पुलिस बेवजह निर्दोष को फंसा रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 2500 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
निर्दोष को फंसाने का लगाया आरोप
निर्दोष को फंसाये जाने और उसकी जमकर पिटाई से लोग खासे नाराज थे. राजौड़ा मुखिया पति टुनटुन रॉय ने भी पुलिस द्वारा गरीब और निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी और पिटाई का विरोध किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन अन्य परिजनों को छोड़ दिया.