बेगूसरायः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या 288 पहुंच गई है. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि जिले में अब तक 245 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 41 रह गई है. जिलाधिकीरी ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार स्वस्थ्य होने पर प्रसन्नता जाहिर की है.
कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी देते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में इसकी चपेट में 288 लोग आ चुके हैं. जिसमें अब मात्र 41 केस ही एक्टिव है. वहीं, अब तक 245 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं. जबकि कोरोना संक्रमण जिले में 2 मरीज की मौत हुई है. जिलाधिकारी के मुताबिक अब तक जिले से 4556 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें 4389 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है. इसमें निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 4101 है. वहीं, 167 सैंपल का रिपोर्ट पेंडिंग है.
बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में प्रखंड स्तर पर 44 क्वारंटीन सेंटर चलाए गए हैं. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से कोरोना से बाचाव के लिए एहतियाद बरते कीअपील की है. इसके लिए हमेशा मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन जरुरी है. डीएम ने सलाह दी है कि अनलॉक वन होने के बावजूद भी बिना जरुरत के घर से बाहर न निकले.