बेगूसराय: जिले में स्थित बूढ़ी गंडक नदी में के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. वहीं खोदावंदपुर प्रखंड के अधिकारियों ने कटाव की सम्भावना को देखते हुए संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कई जगहों पर तटबंधों में रेनकट होते हुए पाया.
अधिकारियों ने कार्य योजना की ली जानकारी
खोदावंदपुर अंचल अधिकारी सुबोध कुमार, राजस्व अधिकारी अमित कुमार और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार वस्तुस्थिति की जानकारी लेते नजर आए. इस मौके पर अधिकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंता रामप्रवेश कुमार से भी समस्याओं के निदान पर चर्चा करते हुए दिखे.
बेगूसराय: बूढ़ी गंडक तटबंध के संवेदनशील स्थानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियां
बेगूसराय जिले में अधिकारियों ने तटबंध के संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने रेनकटर को दुरुस्त करने का आदेश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं और साथ ही लगातार निगरानी की जा रही है.
बेगूसराय: जिले में स्थित बूढ़ी गंडक नदी में के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. वहीं खोदावंदपुर प्रखंड के अधिकारियों ने कटाव की सम्भावना को देखते हुए संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कई जगहों पर तटबंधों में रेनकट होते हुए पाया.
अधिकारियों ने कार्य योजना की ली जानकारी
खोदावंदपुर अंचल अधिकारी सुबोध कुमार, राजस्व अधिकारी अमित कुमार और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार वस्तुस्थिति की जानकारी लेते नजर आए. इस मौके पर अधिकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंता रामप्रवेश कुमार से भी समस्याओं के निदान पर चर्चा करते हुए दिखे.