बेगूसराय: जिले में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर 15 नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 68 हो गई है. जबकि दो और संक्रमण के मामले बेगूसराय से जुड़े हैं. इनमें में एक अररिया में जबकि दूसरा सहरसा जिले में है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की. नए संक्रमित मरीजों का ईलाज शुरु कर दिया गया है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. सोमवार को 1 और व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद उसे पटना के एनएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले से अब तक तीन कोविड-19 पीड़ितों को ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
जिले में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े कुछ इस तरह के हैं :-
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या-68
एक्टिव मामलों की संख्या-48
अब स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या-20
कोविड-19 के संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या-00
जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या-2390
रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या-2265
निगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या-2197
प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या-125
स्थानीय आइसोलेशन केंद्रों में भर्ती व्यक्तियों की संख्या-19
605 प्रवासियों को किया गया डिस्चार्ज
डीएम ने कहा कि जिले में देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक 112 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 9 हजार 918 प्रवासी श्रमिकों को आवासित किया गया है. इस दौरान 605 प्रवासियों को निर्धारित 14-दिवसीय क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें 7 दिवसीय होम में क्वॉरेंटाइन रहने के निदेश के साथ मुक्त भी किया जा चुका है.
तीन ग्रुप में बांटे जाएंगें क्वॉरेंटाइन सेंटर
डीएम अरविंद कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश के तहत तीन ग्रुप 'ए', 'बी' और 'सी' में क्वॉरेंटाइन केंद्रों को बांट कर प्रवासी श्रमिकों को आवासित करने को कहा गया है. ग्रुप 'ए' के क्वॉरेंटाइन केंद्र, प्रखंड मुख्यालय के पास होंगे तथा इन केंद्रों पर दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रखा जाएगा. ग्रुप 'बी' के सेंटर पंचायत स्तरीय होंगे और इसमें तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाले श्रमिकों को रखा जाएगा. ग्रुप 'सी' के क्वॉरेंटाइन केंद्र ग्रामीण स्तर के होंगे और इन केंद्रों पर शेष अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रखा जाएगा. ग्रुप 'ए' के राज्यों से आने वालों को अन्य ग्रुप के क्वॉरेंटाइन केंद्रों में नहीं रखने की हिदायत दी गयी है.