ETV Bharat / state

स्वनिधि योजना: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं के मुद्दे पर बैठक

नगर निगम के सभागार में सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने की. उन्होंने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के विकास के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि वरदान है. इसके लिए अधिक से अधिक दुकानदारों को आगे बढ़कर लाभ लेना चाहिए.

बेगूसराय
नगर आयुक्त की फुुटपाथ विक्रेताओं के मुद्दे पर बैठक
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:25 AM IST

बेगूसराय: नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें PMSVA Nidhi योजना के लाभ के बारे में फुटपाथ विक्रेताओं को जानकारी दी गई. इस योजना के अंतर्गत दस हजार रुपये की कार्यशील पूंजी के ऋण का लाभ देने हेतु सभी बैंकों के प्रबंधकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गयी.

'प्राप्त आवेदनों के अनुपात में काफी संख्या में आवेदनों को बैंक के द्वारा स्वीकृत किया जाना लंबित है. साथ ही स्वीकृति के बावजूद बैंकों द्वारा काफी संख्या में आवेदकों को ऋण की राशि का संवितरण नहीं किया गया है, जो काफी चिन्ताजनक है. इससे मालूम हो रहा है कि बैंकों के द्वारा PMSVANidhi योजना के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है. उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि नगर निगम कार्यालय के द्वारा PMSVANidhi पोर्टल पर आवेदन की इंट्री करायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि यह योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसके अंतर्गत सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को दस हजार रूपये की कार्यषील पूंजी की ऋण का लाभ दिया जाना है'.-नगर आयुक्त

क्या है स्वनिधि योजना ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है. इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10000 रुपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा. इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा.

ये लोग थे मौजूद
बैठक में अग्रणी बैंक के प्रबंधक मोती कुमार साह उप नगर आयुक्त श्री हेमन्त कुमार, नगर प्रबंधक श्री पाण्डेय अरविन्द अनुरूप नगर मिन प्रबंधक रंजना कुमारी, संजय कुमार सहित कई बैंकों के प्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बेगूसराय: नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें PMSVA Nidhi योजना के लाभ के बारे में फुटपाथ विक्रेताओं को जानकारी दी गई. इस योजना के अंतर्गत दस हजार रुपये की कार्यशील पूंजी के ऋण का लाभ देने हेतु सभी बैंकों के प्रबंधकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गयी.

'प्राप्त आवेदनों के अनुपात में काफी संख्या में आवेदनों को बैंक के द्वारा स्वीकृत किया जाना लंबित है. साथ ही स्वीकृति के बावजूद बैंकों द्वारा काफी संख्या में आवेदकों को ऋण की राशि का संवितरण नहीं किया गया है, जो काफी चिन्ताजनक है. इससे मालूम हो रहा है कि बैंकों के द्वारा PMSVANidhi योजना के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है. उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि नगर निगम कार्यालय के द्वारा PMSVANidhi पोर्टल पर आवेदन की इंट्री करायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि यह योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसके अंतर्गत सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को दस हजार रूपये की कार्यषील पूंजी की ऋण का लाभ दिया जाना है'.-नगर आयुक्त

क्या है स्वनिधि योजना ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है. इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10000 रुपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा. इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा.

ये लोग थे मौजूद
बैठक में अग्रणी बैंक के प्रबंधक मोती कुमार साह उप नगर आयुक्त श्री हेमन्त कुमार, नगर प्रबंधक श्री पाण्डेय अरविन्द अनुरूप नगर मिन प्रबंधक रंजना कुमारी, संजय कुमार सहित कई बैंकों के प्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.