ETV Bharat / state

Begusarai News: मां-बेटी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत - road accident in Begusarai

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में मां बेटी की मौत हो गई. दोनों को एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही जान चली गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 9:03 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बलिया थाना स्थित एनएच-31 पर रफ्तार का कहर शनिवार को देखने को मिला. एनएच पर तेज गति से गुजर रही स्काॅर्पियो ने सड़क पार करने के दौरान एक मां बेटी को कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में मां बेटी की मौत के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक महिला और उसकी बेटी की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सिरैया गांव के रहने वाले ललित पंडित उर्फ गोरेलाल की 27 वर्षीय पत्नी आशा देवी एवं 7 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

मायके जा रही थी महिला: मृतक महिला के परिजन राजीव कुमार ने बताया कि आशा देवी अपनी बेटी के साथ ऑटो पर सवार होकर साहेबपुर कमाल से बलिया अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान बलिया के पास ऑटो से उतर कर मां और बेटी सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की तत्काल मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की सूचना परिजनों को दी गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन गया है. मृतक आशा देवी के पति पटना में रहकर मजदूरी का काम करता था.
"आशा देवी अपनी बेटी के साथ ऑटो पर सवार होकर साहेबपुर कमाल से बलिया अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान बलिया के पास ऑटो से उतर कर मां और बेटी सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की तत्काल मौत हो गई" - राजीव कुमार, परिजन

तेज रफ्तार ले रहा लोगों की जान: जिले में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. यही कारण है कि आए दिन कहीं न कहीं, कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. पिछले महीने ही मंझौल में एक अनियंत्रित बोलेरों ने इसी तरह सास और दामाद को रौंद दिया था. इस घटना में सास की मौत हो गई थी और दामाद बुरी तरह घायल हो गया था. खासकर सघन आबादी वाले इलाकों में फर्राटा भरते वाहनों पर प्रशासन लगाम कसने में असफल ही रहती है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बलिया थाना स्थित एनएच-31 पर रफ्तार का कहर शनिवार को देखने को मिला. एनएच पर तेज गति से गुजर रही स्काॅर्पियो ने सड़क पार करने के दौरान एक मां बेटी को कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में मां बेटी की मौत के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक महिला और उसकी बेटी की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सिरैया गांव के रहने वाले ललित पंडित उर्फ गोरेलाल की 27 वर्षीय पत्नी आशा देवी एवं 7 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

मायके जा रही थी महिला: मृतक महिला के परिजन राजीव कुमार ने बताया कि आशा देवी अपनी बेटी के साथ ऑटो पर सवार होकर साहेबपुर कमाल से बलिया अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान बलिया के पास ऑटो से उतर कर मां और बेटी सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की तत्काल मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की सूचना परिजनों को दी गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन गया है. मृतक आशा देवी के पति पटना में रहकर मजदूरी का काम करता था.
"आशा देवी अपनी बेटी के साथ ऑटो पर सवार होकर साहेबपुर कमाल से बलिया अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान बलिया के पास ऑटो से उतर कर मां और बेटी सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की तत्काल मौत हो गई" - राजीव कुमार, परिजन

तेज रफ्तार ले रहा लोगों की जान: जिले में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. यही कारण है कि आए दिन कहीं न कहीं, कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. पिछले महीने ही मंझौल में एक अनियंत्रित बोलेरों ने इसी तरह सास और दामाद को रौंद दिया था. इस घटना में सास की मौत हो गई थी और दामाद बुरी तरह घायल हो गया था. खासकर सघन आबादी वाले इलाकों में फर्राटा भरते वाहनों पर प्रशासन लगाम कसने में असफल ही रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.