बेगूसराय: जिले में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत एलएनटी हाइड्रोकार्बन इंजीनयरिंग ने बेगूसराय को एक आधुनिक सुविधा युक्त एम्बुलेंस प्रदान की है. इससे उम्मीद की जा रही है कि स्वास्थ्य सुविधा में इस आधुनिक एम्बुलेंस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
शुक्रवार को एलएनटी प्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की मौजूदगी में जिला सदर अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस प्रदान किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन कृष्णमोहन वर्मा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं, इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने एंड टी हाइड्रोकार्बन इंजीनयरिंग के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें - भागलपुर: एसबीआई ने बांटे छात्रओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर
स्वास्थ्य सुविधा में सुधार
'अकसर एम्बुलेंस के खराबी होने की सूचना मिलती रहती है. और इसके लिए दूसरे प्रखंड के एम्बुलेंस को दूसरे प्रखंड भेजा जाता है. नए एंबुलेस के आ जाने से सदर अस्पताल के चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार होगा. जिसका लाभ आकस्मिक परिस्थिति में स्थानीय मरीजों को मिलेगा. ऐसी परिस्थिति में ये एम्बुलेंस बेहद ही सहायक साबित होगा. इसके लिए हम कंपनी को धन्यवाद देते है.'- अरविंद कुमार वर्मा, जिलाधिकारी