ETV Bharat / state

'तेजस्वी की अक्ल तो गड़बड़ है ही, आने वाले चुनाव में शक्ल भी गड़बड़ा जाएगी'

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 2:10 PM IST

श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के दिया और लालटेन जलाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज का युवा एलईडी के दौर में जी रहा है. जिसने कभी लालटेन देखी ही नहीं है, उससे लालटेन जलाने की बात कर रहे हैं.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

बेगूसरायः बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को अक्लहीन करार दिया है. मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नकल तो करते हैं लेकिन उन्हें अक्ल नहीं है.

गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे विजय सिन्हा ने कहा कि नकल करने में जिनकी अक्ल गड़बड़ा जाती है, उनकी आने वाले चुनाव में शक्ल भी गड़बड़ा जाएगी.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के दिया और लालटेन जलाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्होंने गांव गली को नहीं देखा है, अनुभवहीन हैं. मंत्री ने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव पूरी तरीके से फ्लॉप होने जा रहे हैं.

'तेजस्वी लालटेन जलाने की बात करते हैं ,जो पूरी तरीके से बुझ चुकी है. जातीय उन्माद से राजनीति करने का वक्त चला गया सामाजिक सौहार्द और विकास के प्रति जो समर्पित रहेगा वही सत्ता और राजनीति में भागीदारी करेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई से अधिक बहुमत से बिहार में सत्ता पर काबिज होगी'. विजय सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री

श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा व अन्य
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा व अन्य

'दुग्ध उद्योग में एक नई क्रांति का आगाज'
वहीं, श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि पशुपालन, मत्स्य पालक और किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने परंपरागत व्यवस्था को तकनीक से जोड़कर अधिक लाभ कमाने की एक शुरुआत की है.पीएम ने बिहार के किसानों, पशुपालन और मत्स्य पालक किसानों को एक बड़ी सौगात दी है.

कुल 294 करोड़ की इस योजना में प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में बरौनी डेयरी के क्षेत्राधिकार राष्ट्रीय गोकुल योजना के तहत सेक्स सार्टेड सीमेन तकनीक पर आधारित कृतिम गर्भादान कार्यक्रम की शुरुआत की. ये तकनीक बिहार के दुग्ध उद्योग में एक नई क्रांति का आगाज करेगा.

बयान देते श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा

कई जिले होंगे इस योजना से लाभान्वित
इस योजना से न सिर्फ़ बेगूसराय बल्कि बरौनी डेयरी से जुड़े खगड़िया, लखीसराय और पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के पशुपालक लाभान्वित होंगे. प्रथम चरण में इस योजना के लिए जिला के 60 गांवों को चुना गया है. प्रथम चरण में पचास हजार डोज बिहार के लिए तैयार किया गया है. जिसमें छह हजार डोज बरौनी डेयरी के लिए है.

120 कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाने के लिए 15 लिटर से अधिक दूध देने वाली गाय को चिन्हित किया गया है. इस सीमेन से गर्भादान के बछिया या एक बार बच्चा दे चुकी गाय को चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए 120 कर्मी को प्रशिक्षण देकर एक्सपर्ट किया जा रहा है.

इस सीमेन के माध्यम से न सिर्फ बछिया पैदा होगी बल्कि इन वटियो फेर्टिलिजेशन से एक गाय 25 से 30 बच्चा भी देगी. इस संबंध में मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में यह योजना पशुपालकों को लाभ देगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

बेगूसरायः बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को अक्लहीन करार दिया है. मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नकल तो करते हैं लेकिन उन्हें अक्ल नहीं है.

गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे विजय सिन्हा ने कहा कि नकल करने में जिनकी अक्ल गड़बड़ा जाती है, उनकी आने वाले चुनाव में शक्ल भी गड़बड़ा जाएगी.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के दिया और लालटेन जलाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्होंने गांव गली को नहीं देखा है, अनुभवहीन हैं. मंत्री ने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव पूरी तरीके से फ्लॉप होने जा रहे हैं.

'तेजस्वी लालटेन जलाने की बात करते हैं ,जो पूरी तरीके से बुझ चुकी है. जातीय उन्माद से राजनीति करने का वक्त चला गया सामाजिक सौहार्द और विकास के प्रति जो समर्पित रहेगा वही सत्ता और राजनीति में भागीदारी करेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई से अधिक बहुमत से बिहार में सत्ता पर काबिज होगी'. विजय सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री

श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा व अन्य
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा व अन्य

'दुग्ध उद्योग में एक नई क्रांति का आगाज'
वहीं, श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि पशुपालन, मत्स्य पालक और किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने परंपरागत व्यवस्था को तकनीक से जोड़कर अधिक लाभ कमाने की एक शुरुआत की है.पीएम ने बिहार के किसानों, पशुपालन और मत्स्य पालक किसानों को एक बड़ी सौगात दी है.

कुल 294 करोड़ की इस योजना में प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में बरौनी डेयरी के क्षेत्राधिकार राष्ट्रीय गोकुल योजना के तहत सेक्स सार्टेड सीमेन तकनीक पर आधारित कृतिम गर्भादान कार्यक्रम की शुरुआत की. ये तकनीक बिहार के दुग्ध उद्योग में एक नई क्रांति का आगाज करेगा.

बयान देते श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा

कई जिले होंगे इस योजना से लाभान्वित
इस योजना से न सिर्फ़ बेगूसराय बल्कि बरौनी डेयरी से जुड़े खगड़िया, लखीसराय और पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के पशुपालक लाभान्वित होंगे. प्रथम चरण में इस योजना के लिए जिला के 60 गांवों को चुना गया है. प्रथम चरण में पचास हजार डोज बिहार के लिए तैयार किया गया है. जिसमें छह हजार डोज बरौनी डेयरी के लिए है.

120 कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाने के लिए 15 लिटर से अधिक दूध देने वाली गाय को चिन्हित किया गया है. इस सीमेन से गर्भादान के बछिया या एक बार बच्चा दे चुकी गाय को चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए 120 कर्मी को प्रशिक्षण देकर एक्सपर्ट किया जा रहा है.

इस सीमेन के माध्यम से न सिर्फ बछिया पैदा होगी बल्कि इन वटियो फेर्टिलिजेशन से एक गाय 25 से 30 बच्चा भी देगी. इस संबंध में मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में यह योजना पशुपालकों को लाभ देगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

Last Updated : Sep 11, 2020, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.