बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में छठ पर्व के लिए मिट्टी का चुल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी का धंसना गिर गया. जिसमें दबकर सात लोग घायल (Many Injured In Begusarai By Soil Slide) हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर मिट्टी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. घटना में घायल दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि एक महिला का इलाज पोखरिया स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. वहीं, अन्य चार लोगों का इलाज शहर के विभिन्न हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना लाखो ओपी क्षेत्र (Lakho OP Area) की है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में मिट्टी काटने के दौरान धसना गिरने से एक महिला की मौत, दो जख्मी
कई महिलाएं घायलः गंभीर रुप से घायल महिला में लाखो पंचायत के वार्ड 2 के राजापुर डुमरी गांव निवासी गुलजमी पासवान की 35 वर्षीया पत्नी रीना देवी जिसका एक पैर घंसना के नीचे दबने के कारण टूट गया. वहीं वार्ड नंबर 05 निवासी विजय शर्मा का एक पुत्र 12 वर्षीय विवेकानंद भी गंभीर रुप से घायल है. इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तीसरी महिला लाखो वार्ड नंबर-02 निवासी राजा डुमरी निवासी टुनटुन पासवान की 26 वर्षीया पत्नी बबीता देवी है, जिनकी कमर की हड्डी घसना के नीचे दबने के कारण टूट गई है. इनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में बालू की धसान में दबने से महिला की मौत
मिट्टी काटने के दौरान हादसाः चार अन्य घायलों का इलाज शहर के विभिन्न निजी क्लीनिक में चल रहा है. दो महिला और एक लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है. सत्यम और विक्रम कुमार नामक युवक ने बताया कि सभी लोग छठ पर्व को लेकर मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने के लिए आए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जिसके बाद मौके पर मौजूद सफाईकर्मी और दूसरे लोगों ने इन लोगों की जान बचाई.