बेगूसराय: जिले में तेज बारिश और बाढ़ लोगों के लिए कहर बनकर टूटा है. मटिहानी प्रखंड के चित्र, बलरामपुर और चक्र गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि कईयों के जर्जर मकान ढ़हने की कगार पर हैं. इन घटनाओं से स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं.
गांवों में मकान हो रहे क्षतिग्रस्त
मटिहानी प्रखंड में बाढ़ और बरसात ने भारी नुकसान पहुंचाया है. आसमानी कहर और बाढ़ के पानी से जहां लोग मुसीबतों का सामना कर रहे है. चारों तरफ से पानी से घिरे कई कच्चे और पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है.
ग्रामीणों का लाखों का हुआ नुकसान
ग्रामीणों का कहना है कि घरों के टूट कर बर्बाद हो जाने से उनका लाखों का नुकसान हो चुका है. ग्रामीण रंजन, मनोहर, करन, अर्जुन, अरविंद और चंद्रदेव सिंह के मकान या तो आंशिक या पूरी तरह से टूट गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी से घिरे सुदूर गांव के कई मकानों की जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है. इसका आंकलन वहां पहुंचने पर ही हो पायेगा. लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से लोग डरे और सहमे हुये हैं.