बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह व्यक्ति शौचालय की टंकी साफ करने के लिए उसके अंदर घुसा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. यह घटना बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है. मृतक की पहचान कुंभी गांव के स्वर्गीय दुखो साह के पुत्र लाल बाबू साह के रूप में की गई है. टंकी के अंदर गैस भरे होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Begusarai News: मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से युवक की मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग
टंकी की सफाई के लिए नीचे उतरा था मृतक : घटना के संबंद में मृतक के चाचा रामबदन साह ने बताया कि लाल बाबू साह अपने घर के शौचालय में पानी भर जाने के कारण उसकी साफ-सफाई करने के लिए टंकी में उतरा था. इसी दौरान वह बेहोश होने लगा. इसे बाद उसे काफी मशक्कत के बाद टंकी से बाहर निकाला गया. तबतक वह अचेत हो गया था. जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
गैस के कारण दम घुटने से हुई मौत : परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि जब लाल बाबू टंकी के अंदर सफाई के उतरा. उस दौरान टंकी में गैस भरी हुई थी. इस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया. बाद मे इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिर बाद में शव परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की.