बेगूसराय: जिले के वीर कुंवर सिंह चौक को पन्हास से जोड़ने वाली सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने वीर कुंवर चौक पर रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर के साथ प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान सड़क निर्माण की ओर आकृष्ट कराया. वहीं तीन प्रखंडों को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क के नहीं बनने पर क्षेत्र वासियों ने वोट बहिष्कार का का नारा दिया है. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समीर सिंह चौहान ने कहा की वीर कुंवर सिंह चौक को पन्हास से जोड़ने वाली सड़क को बने हुए 17 वर्षों से अधिक का समय हो गया. पिछले तीन-चार वर्षो से यह सड़क जर्जर अवस्था में है.
स्थानीय लोग वोट बहिष्कार करने पर मजबूर
इस सड़क से होकर प्रतिदिन सूजा, पहाड़ चक, भर्रा, साख, तुलसीपुर सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग सफर करते हैं. चांदपुरा और बखरी जाने के लिए भी लोग शॉर्टकट के रूप में इस सड़क का प्रयोग करते हैं. यह एक अति व्यस्त महत्वपूर्ण सड़क है. लेकिन जर्जर होने के कारण आए दिन इस सड़क पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटती रहती है. क्षेत्रवासी लंबे समय से इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं. सड़क बनने की दिशा में पहल नहीं होने पर स्थानीय लोग वोट बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे.