बेगूसराय: जिले में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में प्रचार-प्रसार के लिए जनसभा का आयोजन किया गया. यहां लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जब तक सरकार में रही आरक्षण लागू नहीं होने दिया. वहीं, उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की.
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील
लोजपा सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित कर लोगों से जात-पात में ना बंटकर, सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह को वोट दें. उन्होंने पिछड़े, अति पिछड़ी जाति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जात पात में बंटने का समय नहीं है देश सर्वोपरि होना चाहिए.
आरक्षण को लेकर लड़ी है लड़ाई-रामविलास
रामविलास पासवान ने कहा कि हम लोगों ने आरक्षण की लड़ाई लड़ी है और ऐसा नहीं है कि उसमें अगड़ी जाति के नेताओं ने हमें सहयोग नहीं किया. अगड़ी जाति के कई नेताओं ने हमारे संघर्ष में साथ दिया है. वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा स्वर्ण जाति को 10% आरक्षण दिया गया.
कौन-कौन थे मौजूद
इस जनसभा के दौरान रामविलास पासवान के साथ उनके छोटे भाई व सांसद रामचंद्र पासवान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी और चेरिया बरियारपुर कि जदयू विधायक मंजू वर्मा भी मंच पर उपस्थित थी.