बेगूसराय : जिले के मटिहानी बिधायक राजकुमार सिंह द्वारा जदयू का दामन थामने के साथ ही जिले की राजनीति गरमा गई है. लोजपा के एक मात्र विधायक का जदयू में शामिल होने के खिलाफ आज लोजपा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जहां राजकुमार सिंह का पुतला दहन किया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मी घायल
CM नीतीश के खिलाफ की गई नारेबाजी
लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजकुमार सिंह को गद्दार करार दिया है. बिहार की राजनीति में बदलते घटना क्रम में कल उस समय नया मोड़ आया जब मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने नीतीश कुमार के सामने जदयू का दामन थाम लिया. पूर्व से लगाए जा रहे कयास के अनुरूप मंगलवार को वो दिन भी आया जब राजकुमार सिंह ने जदयू का दामन थाम कर विधानसभा में लोजपा का पत्ता साफ कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय: अपहरण के आरोपी ने व्यवहार न्यायालय में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
विधायक का फूंका गया पुतला
इससे न सिर्फ लोजपा की राजनीति गरमा गई हैं. वही, बेगूसराय में भी इसका विरोध शुरु हो गया है. इसी सिलसिले में बुधवार को लोजपा के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए राजकुमार सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकुमार सिंह ने मटिहानी की जनता के साथ धोखा किया है और जनादेश के साथ छल किया है. लोजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकुमार सिंह ने जदयू के उम्मीदवार को हराकर जीते थे फिर उसी के गोद में जाकर बैठ गए.