ETV Bharat / state

बेगूसराय में पुलिस की कार्रवाई, 80 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggling in begusarai

Begusari News बिहार में एक ओर शराब (Bihar Hooch Tragedy) से मौत तो वहीं दूसरी ओर इसकी तस्करी जारी है. शराबबंदी के बावजूद लोग शराब पीने व पिलाने से नहीं मान रहे. हाल में पुलिस ने बेगूसराय में शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की है. जहां 80 कार्टन शराब जब्त की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

begusarai police
begusarai police
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:12 PM IST

बेगूसरायः बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) हो गया है. शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है. हाल में बेगूसराय में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. पुलिस ने 80 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई सिंघौल थाना क्षेत्र की गई. वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर को सिंघौल थाने के डुमरी नाला रोड से पकड़ा गया.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: 1.5 करोड़ की शराब बरामद, हरियाणा में बने उत्तराखंड नंबर वाले ट्रक में मिला तहखाना

शराब तस्करी की मिली थी सूचनाः पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए 80 कार्टन विदेशी शराब को बरामद की गई है. वहीं मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि डुमरी नाला रोड में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"कार्रवाई में 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई थी. मौजूद एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अशोक रजक के रूप मे हुई है." -दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, सिंघौल

बिहार में अब तक 60 की मौतः बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही (Suspected death in Chhapra due to poisonous liquor) है. अब तक 60 लोगों की मौत संदिग्ध जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 200 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है.

बेगूसरायः बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) हो गया है. शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है. हाल में बेगूसराय में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. पुलिस ने 80 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई सिंघौल थाना क्षेत्र की गई. वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर को सिंघौल थाने के डुमरी नाला रोड से पकड़ा गया.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: 1.5 करोड़ की शराब बरामद, हरियाणा में बने उत्तराखंड नंबर वाले ट्रक में मिला तहखाना

शराब तस्करी की मिली थी सूचनाः पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए 80 कार्टन विदेशी शराब को बरामद की गई है. वहीं मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि डुमरी नाला रोड में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"कार्रवाई में 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई थी. मौजूद एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अशोक रजक के रूप मे हुई है." -दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, सिंघौल

बिहार में अब तक 60 की मौतः बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही (Suspected death in Chhapra due to poisonous liquor) है. अब तक 60 लोगों की मौत संदिग्ध जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 200 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.