बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बेगूसराय के बरौनी जंक्शन का है. जहां बुधवार को चेकिंग के दौरान गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की बोतलें और (Liquor and Drug Recovered from Ganga Sagar Express) हुई है. इसके साथ ही ट्रेन के शौचालय के पास से प्रतिबंधित दवा जब्त की गयी हैं. हालांकि इस मामले में रेल पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी.
ये भी पढ़ें- जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद
बता दें कि बुधवार को रेल पुलिस ने बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर खड़ी गंगासागर एक्सप्रेस की चेकिंग (Checking of Gangasagar Express in Barauni) की. इस दौरान डी-2 साधारण बोगी के शौचालय के पास से 34 बोतल झारखंड मेड देसी शराब बरामद हुई. इसके अलावा 100 मिली लीटर की 143 पीस एल्ट्रॉक्स सीडी नामक प्रतिबंधित दवा भी मिली.
इसकी पुष्टी करते हुए रेल थाना अध्यक्ष बरौनी ने कहा कि तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. शराब और प्रतिबंधित दवा ट्रेन से जब्त की गयी है. इस कार्रवाई में किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में छापेमारी करने पहुंचा दारोगा, महिला पुलिस की मांग करने पर कर दी वार्ड पार्षद की पिटाई