ETV Bharat / state

महिला विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी गिरिराज सिंह को पड़ी भारी, बेगूसराय कोर्ट में परिवाद दर्ज

जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में गिरिराज सिंह के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को करेगी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:17 AM IST

बेगूसराय: जिले के सूजा महंत की ठाकुरवाड़ी में नगर विधायक अमिता भूषण पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में गिरिराज सिंह के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को रखी है.

परिवाद दायर करने वाले राजीव
रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने परिवाद दर्ज कराया था. जिसमें गिरिराज सिंह और शंकर दास को आरोपी बनाया गया था. राजीव कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को गिरिराज सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सूजा स्थित महंथ शंकर दास के ठाकुरवाड़ी पहुंचे थे.

वीडियो के आधार पर परिवाद
इस दौरान शंकर दास ने गिरिराज सिंह के सामने नगर विधायक अमिता भूषण को जाति सूचक शब्द से संबोधित किया था. राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको आधार बनाकर हमने परिवाद दायर किया है.

परिवाद की कॉपी दिखाते राजीव कुमार

153A के तहत दर्ज हुआ मामला
गिरिराज सिंह पर धारा 153A के तहत दर्ज इस मामले में शनिवार को कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रैल निर्धारित की है. इस मामले में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर महागठबंधन के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए गिरिराज सिंह से माफी की मांग की है. वहीं कई नेताओं ने इसे आचार संघिता का उल्लंघन माना है.

बेगूसराय: जिले के सूजा महंत की ठाकुरवाड़ी में नगर विधायक अमिता भूषण पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में गिरिराज सिंह के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को रखी है.

परिवाद दायर करने वाले राजीव
रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने परिवाद दर्ज कराया था. जिसमें गिरिराज सिंह और शंकर दास को आरोपी बनाया गया था. राजीव कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को गिरिराज सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सूजा स्थित महंथ शंकर दास के ठाकुरवाड़ी पहुंचे थे.

वीडियो के आधार पर परिवाद
इस दौरान शंकर दास ने गिरिराज सिंह के सामने नगर विधायक अमिता भूषण को जाति सूचक शब्द से संबोधित किया था. राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको आधार बनाकर हमने परिवाद दायर किया है.

परिवाद की कॉपी दिखाते राजीव कुमार

153A के तहत दर्ज हुआ मामला
गिरिराज सिंह पर धारा 153A के तहत दर्ज इस मामले में शनिवार को कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रैल निर्धारित की है. इस मामले में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर महागठबंधन के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए गिरिराज सिंह से माफी की मांग की है. वहीं कई नेताओं ने इसे आचार संघिता का उल्लंघन माना है.

Intro:बेगुसराय में सूजा महंत की ठाकुरवाड़ी में नगर विधायक अमिता भूषण पर जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने के मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सुनबाई की अगली तारीख 18 अप्रैल मुक़र्रर की है । इस मामले में केन्दीय मंन्त्री गिरिराज सिंह और सूजा महंत शंकर दास को दोषी ठहराया है । इस मामले में रासलोपा के पूर्ब अध्यक्ष राजीब कुमार ने कोर्ट में नालसी दर्ज कराया था । इस मामले महागठबंधन के अलावे सबर्ण जाती में उबाल है ।


Body:चार अप्रैल को गिरिराज सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सूजा स्थित महंथ शंकर दास के ठाकुरवाड़ी पहुँचे थे । जहाँ उन्होंने भगबान की पूजा रवहन के बाद शंकर दास से आशिर्बाद लिया था । इस दौरान शंकर दास ने गिरिराज सिंह के सामने नगर विधायक अमिता भूषण को जाती सूचक शब्द से संबोधित किया था । वायरल इस विसुअल में पूर्ब नगेर विद्यायक सुरेंद्र मेहता जहा हँसते हुए नजर आए थे , वही गिरिराज सिंह ने आपत्तिजनक इस भाषा पर कोई बिरोध दर्ज नही किया था । तेजी से वायरल इस वीडियो।को आधार बनाकर रासलोपा के पूर्ब जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने इसे अपमान जनक मानते हुए , शुक्रबार को बेगूसराय सीजीएम की अदालत में एक परिवारवाद गिरिराज सिंह और शंकर दास पर दर्ज कराया । धारा 153 A के तहत दर्ज इस मामले में शनिवार को कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सुनबाई की अगली तारीख 18 अप्रैल निर्धारित किया है । इस मामले में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर महागठबंधन के नेताओ ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए गिरिराज सिंह से माफी मांगने की माँग की है। वही कई नेताओ ने इसे आचार संघिता का उलंघन माना है और चुनाव आयोग से कार्रवई की मांग की है । नेताओ का कहना है कि इस गलती के लिए जनता गिरिराज सिंह को इस चुनाव मे सबक सिखाने का काम करेगी ।।नेताओ ने कहा कि इस बात के लिए वो चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराएंगे । इस मामले में नेताओ के तेबर से यैसा लगता है कि मामला तूल पकड़ेगा । सबर्ण सेना ने इस बात के लिए गिरिराज सिंह को सबक सिखाने की बात कही है । रासलोपा के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में महागठबंधन के सभी दल के नेताओ ने इसकी कड़ी निंदा की है । नेताओ ने कहा है कि इस घटना के बिरोध में वो सड़को पर भी उतरेंगे ।
बाइट - राजीव कुमार-परिबाद पत्र दायरकर्ता
बाइट - विवेक कुंमार - राजद के मिडिया प्रभारी
बाइट - श्यामबिहारी वर्मा - रासलोपा के जिला अध्यक्ष
बाइट - रामो सिंह -उपाध्यक्ष कांग्रेस
बाइट - रबिन्द्र सिंह - जिलाध्यक्ष सबर्ण महासंघ सह रासलोपा नेता


Conclusion:कूल मिलाकर गिरिराज सिंह और महंत शंकर दास पर दायर इस नालसी बाद , जांच के बाद आरोपी सही पाया गया तो दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती है । साथ ही साथ अगर ये मामला हाईलाइटेड होता है तो भूमिहार जाती के सबर्ण मतदाता का गुस्सा भी गिरिराज सिंह को भुगतना पड़ सकता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.