लखीसरायः जदयू नेताओं ने गुरूवार को जिलाध्यक्ष के निवास पर बैठक आयोजित की. इस बैठक के दौरान के कई विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कार्यकर्ताओं से विचार- विमर्श कर सरकार की योजनाओं और कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही.
कई जगहों पर गलतियां आयीं सामने
समीक्षा बैठक के दौरान सूर्यगढ़ा विधानसभा और लखीसराय विधानसभा के कार्यकताओं के सभी विषयों पर अपनी राय रखा. वहीं जिलाध्यक्ष रामांनद मंडल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उठाव-चढ़ाव होता रहता है. कोई जीत हासिल करता है तो कोई हार, लेकिन यहां पर विभागीय व्यवस्था पर सवाल था. जिसको लेकर कई जगहों पर गलतियां सामने आयी है. हम सभी को उन गलतियों को सुधारना होगा. आगे के चुनाव में तय रणनीति के हिसाब से काम किया जाएगा. इस चुनाव में लोग कई जगहों पर गुमराह भी हुये हैं. उसका भी असर चुनाव परिणाम में देखने को मिला है.