बेगूसराय: चुनावी सीजन चल रहा है. लिहाजा प्रत्याशी अपने प्रचार में दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन बेगूसराय संसदीय सीट पर सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के प्रचार करने का अनोखा अंदाज देखने को मिला है.
कन्हैया का अनोखा अंदाज
जहां नेतागिरी का टैग लगते ही नेता बड़ी-बड़ी गाड़ियों से प्रचार करते हैं तो वहीं कन्हैया कुमार एक लाल रंग की छोटी से गाड़ी में घूमकर प्रचार करते दिखे. इस अंदाज को लोग देसी अंदाज कह रहे हैं. खास बात यह है कि इलाके की भाषा को महत्ता देते हुए क्षेत्रिय भाषा की धुन पर ना सिर्फ वह प्रचार कर रहे हैं बल्कि लोगों से उन्हीं की भाषा में वोट मांग रहे हैं.
गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात
कन्हैया कुमार चौक-चौराहों पर भाषण देने के बजाय गांव-गांव जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं. वह सुबह से लेकर रात तक जनसंपर्क अभियान चलाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं. ऐसे ही एक गांव में कन्हैया कुमार से ईटीवी भारत संवाददाता की मुलाकात हुई. यहां कन्हैया देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर पत्तल में खाना खाते दिखे.
एनडीए पर कटाक्ष
कन्हैया से जब हमने बात की तो सबसे पहले उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में लोगों से मिलते रहने की बात कही. वहीं एनडीए पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी कोई चीज नहीं हैं बल्कि वही लोग मोदी-मोदी जपते हैं जिनके पास चुनाव लड़ने का अपना कोई मुद्दा नहीं है.