बेगूसराय: 6 वीं बिहार राज्य स्तरीय जूनियर बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू होने जा रहा है. हैंडबाल प्रतियोगिता दो और तीन जनवरी को बेगूसराय के भारद्वाज गुरुकुल के मैदान पर आयोजित किया जाएगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूरे बिहार को छह जोन में बांटा गया है. पटना जोन में भोजपुर-पटना, जहानाबाद जोन में जहानाबाद-नवादा, शेखपुरा जोन में बेगूसराय-शेखपुरा, सारण जोन में सारण-सिवान, भागलपुर जोन में मुंगेर-भागलपुर और दरभंगा जोन में पूर्णिया-दरभंगा के बीच मुकाबला होगा. वहीं, एसओएस टीम को डायरेक्ट क्वालीफाई मिला है.
बेगूसराय विधायक आयोजन के अध्यक्ष
आयोजन को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है. वहीं, आयोजन समिति का अध्यक्ष बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार को बनाया गया है. वहीं, प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे.
खेलकूद को मिलेगा बढ़ावा
सोमवार को खेल मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज और उप मेयर राजीव रंजन समेत आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि बेगूसराय में पहली बार किए जा रहे इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी तरह की सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता की तरह की जा रही हैं. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता बेगूसराय के खेल और संस्कृति को और बढ़ावा देगी. वहीं, आयोजनकर्ताओं ने कहा कि खेल रोजगार का भी साधन है. वहीं, उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कोरोना के मद्देनजर अधिक लोगों की भीड़ नहीं जुटाई जाएगी. वहीं, बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं.