बेगूसरायः व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश सह बरौनी रेलवे न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे है. कोरोना को लेकर उपजे संकट के बाद वे गरीबों और वंचितों तक पहुंच कर उन्हें राहत सामाग्री उपलब्ध करा रहे हैं. इसी कड़ी में वे बाल गृह में रह रहे बच्चों से मिलने पहुंचे.
मास्क लगाने की अपील
न्यायाधीश राजीव कुमार ने बच्चों के बीच मास्क, साबुन, कॉपी, पेंसिल ,रबर, कटर के साथ-साथ टॉफी और बिस्कुट का वितरण किया. इससे पहले कोरोना को लेकर बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया. उन्होंने बच्चों से हर हाल में मास्क का उपयोग करके शारीरिक दूरी बनाकर रखने की अपील की.
बाल गृह के कर्मियों को दिया निर्देश
राजीव कुमार ने बाल गृह में तैनात कर्मियों को सख्त हिदायद देते हुए कहा कि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. संकट के इस समय में उनका खास ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत सूचित करें. मौके पर पीएलवी सदस्य शैलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.