बेगूसराय(बलिया): बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है. वहीं, मंगलवार को जेडीयू ने भी प्रखंड स्तरीय कमेटी की ओर से बलिया प्रखंड के बरबीघी पंचायतों में बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया.
बता दें विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने जिले में एक कमर कस ली है. वहीं, सभी पंचायत के बूथ अध्यक्षों और बूथ सचिवों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है. वहीं, राज्य सरकार के कामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
'चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को रहना होगा तत्पर'
बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान को शुरू करने से पहले एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा तत्पर रहना होगा. वहीं, ग्रामीण स्तर पर सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बताते हुए लोगों को जागरूक करना है. इस बैठक में प्रदेश महासचिव सह खगड़िया के संगठन प्रभारी विनय कुमार, मृत्युंजय कुमार , गुंजन कुमार, चंदन साह और अस्मत खातून सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.