बेगूसराय: बलिया प्रखंड क्षेत्र के दियारा के कई गांवों के पास गंगा नदी से हो रहे कटाव को लेकर पिछले कई दिनों से सत्ताधारी दल के नेताओं की तरफ से लगातार कटाव क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को पूर्व एमएलसी सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रुदल राय भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ दियारा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने गोखले नगर विष्णुपुर एवं सादीपुर गांव स्थित कटाव स्थल का जायजा लिया.
2 हजार से अधिक परिवारों को है खतरा
पूर्व एमएलसी रुदल राय ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से फोन पर बात कर कटाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही ग्रामीण सुबोध कुमार को भी मंत्री से बात करवाया. इसके बाद मंत्री संजय झा ने जल्द ही कटाव निरोधक कार्य चलाने का आश्वासन भी दिया. इस संबंध में रुदल राय ने बताया कि कटाव होने से क्षेत्र के 2 हजार से अधिक परिवार प्रभावित हो जाएंगे. जिसे रोकना अति आवश्यक हो गया है.
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रुदल राय ने बताया कि गोखले नगर विष्णुपुर एवं सादीपुर दियारा के पास गंगा का कटाव तेजी से हो रहा है. जिससे गांव पर अस्तित्व का संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने बताया कि सरकार गांव को बचाने के प्रति प्रतिबद्ध है. इसे समय रहते हर संभव कटाव रोकने का कार्य चालू किया जायेगा.
बलिया सीओ को दिए आदेश
पूर्व एमएलसी रुदल राय ने मौके पर पहुंचे बलिया सीओ अमृत राज बंधु को भी कटाव पर नजर रखने और इसकी जानकारी समय पर उच्च अधिकारियों को देने की बात कही. मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामनरेश सिंह, युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव मुन्ना महतो, पार्टी नेता रामानुराग सिंह, पैक्स अध्यक्ष आनंदी महतो, अशर्फी यादव आदि मौजूद थे.