बेगूसरायः कॉपरेटिव बैंक के चेययरमैन और जदयू के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू पर मंगलवार को कन्हैया कुमार को समर्थन देने का आरोप लगा था. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो के बीच आई इस खबर के बाद जदयू में मानो भूचाल मच गया. जिसके बाद आज नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन कर इसका खंडन किया है.
नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा ये राजनीति के तहत सोची समझी साजिश है. मैं कल भी जदयू में था आज भी जदयू का सच्चा सिपाही हुं. मैने हमेशा गठबंधन धर्म निभाने का काम किया है. छवि खराब करने के लिए यह सोची समझी राजनीतिक साजिश है.
गांव आए तो हो गई मुलाकात
नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार नरेंद्र सिंह के गांव गए थे. जहां उन्होंने नरेंद्र सिंह के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की थी. जिसके बाद नरेंद्र कुमार के कन्हैया कुमार को समर्थन की खबरे आने लगी. जिस पर आज उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये मिथिला की परंपरा है कि कोई दरवाजे ओर आये तो उसको सम्मान देना चाहिए.